अवैध खनन पर धौलपुर पुलिस का एक्शन:पत्थर से भरे 3 ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; छावनी रोड और पचगांव में कार्रवाई

भरतपुर,08 फरवरी2025(वेदांत समाचार) : भरतपुर रेंज में अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत धौलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर पत्थरों से भरे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए हैं और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

भरतपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश और एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में सदर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने छावनी रोड से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान बबलू (33) पुत्र राम चरण के रूप में हुई है, जो नगर का पुरा विश्नोंदा का रहने वाला है। उसके पास से अवैध खनन से निकाले गए पत्थरों से भरा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद किया गया।

दूसरी कार्रवाई पचगांव के पास की गई, जहां से दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए गए। इन वाहनों के चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में धारा 303(2) बीएनएस, 04/24 एमएमडीआर एक्ट और 41/42 वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा और वृताधिकारी मुनेश कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी भीमसिंह के नेतृत्व में की गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।