मुंबई। शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म देवा दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ रही है। यह फिल्म सभी ओर से जबरदस्त प्यार बटोर रही है और बॉक्स ऑफिस पर भी अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। भारत में ₹6.82 करोड़ की ओपनिंग के साथ, फिल्म लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है।
अब देवा ने विदेशों में भी अपनी धाक जमा ली है। यह फिल्म 2025 में बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड ओवरसीज ग्रॉसर बन गई है।
जी हां, देवा बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है! अपने पहले वीकेंड में ₹11.6 करोड़ की कमाई के साथ, इसने 2025 में रिलीज़ हुई अन्य हिंदी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। यह शानदार प्रदर्शन इसकी जबरदस्त अंतरराष्ट्रीय अपील को दर्शाता है और बीते छह महीनों में रिलीज़ हुई अधिकतर हिंदी फिल्मों से आगे निकल चुका है।
इसके अलावा, फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है और यह लगातार ग्रोथ दिखा रही है। सोमवार तक देवा की कुल वैश्विक कमाई ₹38.30 करोड़ तक पहुंच गई है।
मलयालम फिल्ममेकर रॉशन एंड्रूज के निर्देशन में बनी इस फिल्म को ज़ी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। देवा 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और अब भी धूम मचा रही है!