बलरामपुर,05 फरवरी 2025। जिले में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक लोगों पर हमला बोल दिया। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
बता दें कि घटना रामानुजगंज के अटल चौक की है, जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इसी दौरान मधुमक्खियों का एक बड़ा झुंड वहां पहुंचा और अचानक लोगों पर हमला कर दिया। देखते ही देखते पूरा इलाका चीख-पुकार से गूंज उठा। लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, लेकिन कुछ लोग मधुमक्खियों के प्रकोप से नहीं बच सके। इस दर्दनाक हमले में सुरेश गुप्ता 52 वर्ष, निवासी रामानुजगंज की जान चली गई। बताया जा रहा है कि मधुमक्खियों के डंक से उनकी हालत गंभीर हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हमले में तीन अन्य लोग भी बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत स्थिर है, लेकिन कुछ लोगों को अधिक डंक लगने की वजह से एलर्जी और दर्द की शिकायत हो रही है। इस घटना के बाद पूरे रामानुजगंज शहर में भय का माहौल है। लोग इस तरह के हमले से सकते में हैं। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और मधुमक्खियों के झुंड के आसपास न जाने की सलाह दी है।