अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज, यहां जानिये पूरा मामला…

नई दिल्ली I दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह मामला हरियाणा के शाहबाद पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. दरअसल, केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर यमुना नदी के पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाया था. उनके इस बयान को लेकर एडवोकेट जगमोहन मनचंदा ने अदालत में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद अदालत के आदेश पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया.

केजरीवाल पर BNS (भारतीय न्यायतंत्र संहिता) की धारा 192, 196(1), 197(1), 248(a), 299 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इन धाराओं के तहत झूठे बयान, भ्रामक जानकारी फैलाने और सार्वजनिक शांति भंग करने से संबंधित आरोप लगाए जाते हैं.

अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा था?

27 जनवरी को एक चुनावी रैली में अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा, “लोगों को पानी से वंचित करना सबसे बड़ा पाप है. बीजेपी अपनी गंदी राजनीति के तहत दिल्ली की जनता को प्यासा छोड़ना चाहती है. वे हरियाणा से भेजे जा रहे पानी में ज़हर मिला रहे हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि, “यह पानी इतना प्रदूषित और जहरीला है कि इसे दिल्ली के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट भी साफ नहीं कर सकते. बीजेपी दिल्लीवासियों की सामूहिक हत्या करना चाहती है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे.”

चुनाव आयोग ने मांगा था जवाब

केजरीवाल के इस बयान पर चुनाव आयोग ने भी सख्त रुख अपनाया और उनसे स्पष्टीकरण मांगा. आयोग ने नोटिस भेजकर पूछा कि क्या यह बयान भ्रामक या जनता को गुमराह करने वाला है? इसके जवाब में केजरीवाल ने 14 पन्नों का विस्तृत जवाब दिया और कहा कि यह बयान जनहित में था और दिल्ली की पानी की समस्या से संबंधित था. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली हरियाणा से आने वाले पानी पर निर्भर है, और वहां से भेजे जाने वाले पानी की गुणवत्ता खराब हो गई है.