जांजगीर-चांपा पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा,05 फरवरी (वेदांत समाचार)। जिले के पुलिस ने एक हत्या के मामले में आरोपी नंदकुमार उर्फ नंदू कश्यप को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने 14 जुलाई 2024 को अकलतरा शराब भट्टी में शराब पीने के बाद मृतक जलेश्वर कश्यप की हत्या कर दी थी। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर जलेश्वर की गला दबाकर हत्या की थी।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103 (1), 238(a) BNS के तहत कार्यवाही की है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले में अन्य आरोपी फरार है और पुलिस उसकी पतासाजी कर रही है।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और उप पुलिस अधीक्षक प्रदीप सोरी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

पुलिस टीम में निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय, उप निरीक्षक बाबूलाल कोसरिया, आरक्षक शेषनारायण साहू, भूषण राठौर और सोमेश शर्मा शामिल थे।