बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब का जखीरा बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर, 03 फरवरी 2025:बिलासपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना कोटा पुलिस और ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 35 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये है। इसके अलावा, दो चार पहिया वाहन और चार मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम शिवप्रसाद यादव, सोनू गुप्ता, दिनेश गुप्ता, दिवाकर उर्फ विक्की गुप्ता और नितिन जायसवाल हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।

इस कार्रवाई में शामिल पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की गई है और उन्हें उचित पुरस्कार की घोषणा की गई है।