Korba News : खरीदने के कुछ ही दिनों में स्कूटी हुई खराब, निर्माता कंपनी व एजेंसी को नोटिस

कोरबा, 03 फरवरी (वेदांत समाचार)। जिले में एक उपभोक्ता द्वारा खरीदा गया इलेक्ट्रिक स्कूटी कुछ ही दिनों में खराब हो गया जिसे सुधारने में आनाकानी करने पर उपभोक्ता ने अपने वकील के माध्यम से स्कूटी निर्माता कंपनी एवं एजेंसी को नोटिस जारी किया है और 15 दिवस के भीतर खराब स्कूटी को वापस कर रकम लौटाने की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार बैगिनडभार कोरबा निवासी मनोज शर्मा पिता चंद्रशेखर शर्मा ने ओम ई सर्विसेस आईटीआई बुधवारी वीआईपी रोड पथर्रीपारा कोरबा से इलेक्ट्रिक स्कूटी 23 अप्रैल 2024 को 1 लाख 1500 रुपए में खरीदी थी। स्कूटी बेचते वक्त एजेंसी द्वारा कई तरह की सेवाएं देने तथा उसके रखरखाव व वारंटी का आश्वासन दिया था। उक्त स्कूटी खरीदने के पश्चात कुछ दिनों में खराब हो गई। बार-बार बैटरी डिस्चार्ज होने, चेचीस व अन्य पाट्र्स टूटने के कारण उपयोग करने लायक नहीं रहा जिस पर उपभोक्ता ने खराब पड़े स्कूटी को सुधारने कहा लेकिन एजेंसी द्वारा टालमटोल करते हुए अंतत: इससे इनकार कर दिया।

पीडि़त उपभोक्ता ने अब वकील धनेश सिंह के माध्यम से स्कूटी वाहन के निर्माता कंपनी पियाजियो व्हीकल्स प्रा. लिमि. के प्लांट प्रमुख् तथा स्थानीय एजेंसी ओम ई सर्विसेस को नोटिस जारी कर 15 दिवस के भीतर स्कूटी वापस लेने तथा रकम लौटाने की मांग की है।