शिमला की महिला टीम तीसरी बार बनी नेशनल चैंपियन:कबड्डी मुकाबले में हरियाणा को मात, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दबदबा कायम

हिमाचल,03 फरवरी 2025: हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम ने लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। शिलाई की बेटी पुष्पा राणा की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपलब्धि हासिल की। टीम ने अपनी जीत की हैट्रिक पूरी की है।

राजस्थान को बड़े अंतर से हराया

36वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता गुजरात के अहमदाबाद में 37वीं गोवा में और अब 38वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता उत्तराखंड के हरिद्वार में जीतकर टीम ने अपना दबदबा कायम रखा है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हिमाचल ने राजस्थान को 38-20 के बड़े अंतर से हराया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में हरियाणा ने महाराष्ट्र को 47-24 से पराजित किया।

एक मजबूत केंद्र के रूप में स्थापित

फाइनल मुकाबले में हिमाचल और हरियाणा की टीमें आमने-सामने थी, जिसमें हिमाचल की टीम ने बाजी मारी। पुष्पा राणा की अगुआई में टीम का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में शानदार रहा। यह जीत हिमाचल प्रदेश के कबड्डी के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने वाली साबित हुई है। इस लगातार तीसरी जीत ने राज्य को महिला कबड्डी के क्षेत्र में एक मजबूत केंद्र के रूप में स्थापित कर दिया है।

हिमाचल टीम में ये रहे शामिल

हिमाचल कबड्डी टीम में पुष्पा राणा कप्तान, साक्षी शर्मा, श्यामा, ज्योति ठाकुर, चंपा ठाकुर, भावना ठाकुर, रेशमा, अंशुल, काजल, शगुन, शिवानी और जसप्रीत कौर शामिल थी। बेटियों की शानदार उपलब्धि से हिमाचल में खुशी का माहौल है।