- डिश टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म वॉचो पर प्रिंडे का क्रांतिकारी रियलिटी शो ‘वाइब ऑन’, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली की उभरती हिप-हॉप प्रतिभाओं को करेगा प्रदर्शित
नोएडा, 03 फरवरी, 2025: डिश टीवी के प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म वॉचो ने प्रिंडे के साथ साझेदारी की है और ‘वाइब ऑन’ का एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बनने की घोषणा की है। यह क्रांतिकारी हिप-हॉप रियलिटी शो पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के उभरते हुए संगीत कलाकारों को राष्ट्रीय मंच पर लाने का काम करेगा। यह शो वॉचो पर एक्सक्लूसिव रूप से स्ट्रीम होगा और उसके बाद इसे यूट्यूब पर रिलीज़ किया जाएगा।
‘वाइब ऑन’, प्रिंडे का यह क्रांतिकारी रियलिटी शो, पहले ही उत्तर भारत के 25 प्रतिष्ठित कॉलेजों में धमाल मचा चुका है, जहाँ से 150 शानदार कलाकार चुने गए हैं। इन कलाकारों में भारत के जीवंत हिप-हॉप कल्चर की सच्ची ऊर्जा और क्रिएटिविटी झलकती है। शो को प्रसिद्ध म्यूजिक हस्तियां अमित उचाना, रवनीत सिंह और जेएसएल सिंह जज कर रहे हैं। यह शो भारत के युवाओं के सपनों और जुनून को दर्शाता है और अब इसे राष्ट्रीय स्तर पर एक नई ऊँचाई देने का वादा करता है।
वॉचो और प्रिंडे की यह साझेदारी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से स्थानीय प्रतिभा को सशक्त बनाने और नवाचार को बढ़ावा देने की उनकी साझा दृष्टि को दर्शाती है। यह सहयोग क्षेत्रीय कला को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के प्रयास का हिस्सा है और भारत के एंटरटेनमेंट परिदृश्य में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की बढ़ती भूमिका को रेखांकित करता है।
डिश टीवी और वॉचो के कॉर्पोरेट मार्केटिंग हेड श्री सुखप्रीत सिंह ने कहा, “रियलिटी शो हमेशा से भारत की मनोरंजन यात्रा का अहम् हिस्सा रहे हैं, जो सपनों, प्रतिभा और दृढ़ता की कहानियों को उजागर करते हैं। जैसे-जैसे यह जॉनर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नई ऊँचाइयों को छू रहा है, वॉचो इस बदलाव का नेतृत्व करने पर गर्व महसूस करता है। ‘वाइब ऑन’ हमारे उस दृष्टिकोण से मेल खाता है, जिसमें हम स्थानीय प्रतिभा को वैश्विक अवसरों से जोड़ने और डिजिटल युग के लिए मनोरंजन को नए सिरे से परिभाषित करने का लक्ष्य रखते हैं।”
प्रिंडे की मैनेजिंग डायरेक्टर, श्रीमती प्रभजोत कौर महंत ने कहा, “प्रिंडे का उद्देश्य हमेशा से रॉ टैलेंट को सही अवसरों से जोड़ने का रहा है। ‘वाइब ऑन’ भारत की संगीत धरोहर की विविधता का जश्न मनाता है और युवा तथा ऊर्जावान कलाकारों को पहचान दिलाता है। वॉचो ओटीटी के साथ साझेदारी करके हम इस मिशन को और आगे बढ़ा रहे हैं, और साथ ही इन कलाकारों की पहुँच और प्रभाव को राष्ट्रीय स्तर पर ले जा रहे हैं।”
‘वाइब ऑन’ के निर्माता श्री बलजिंदर एस. महंत ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “वाइब ऑन सिर्फ एक रियलिटी शो नहीं है, बल्कि यह एक आंदोलन है, जो क्षेत्रीय प्रतिभा को उभरने के लिए मंच देता है। हमने ऐसा प्लेटफॉर्म बनाने की कोशिश की है, जहाँ हर बीट, हर लिरिक्स और हर परफॉर्मेंस भारत के युवाओं की ऊर्जावान ऊर्जा को प्रतिबिंबित करती है। वॉचो के साथ हमारी साझेदारी इस विजन को और व्यापक दर्शकों तक पहुँचाने का काम करेगी और डिजिटल युग में टैलेंट की खोज और सराहना को नए तरीके से परिभाषित करेगी।”