दुर्ग,03 फरवरी 2025 (वेदांत समाचार)। भिलाई में संचालित बीएम शाह हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मृत महिला के गले से सोने की चेन चुराने का मामला सामने आया है। परिजनो का आरोप है कि चोरी अस्पताल के स्टाफ ने की है। सुपेला पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि दीपक नगर दुर्ग निवासी शुभम सिंह ने भिलाई के बीएम शाह अस्पताल के स्टाफ पर चोरी का आरोप लगाया है। उसने सुपेला पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी बुआ इंदु सिंह का बीएम शाह हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था।
इलाज के दौरान 19 नवंबर 2024 की सुबह 3.45 बजे उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने जब उन्हें मृत घोषित कर दिया तो वहां के स्टॉफ ने उनके शव को अस्पताल की मर्च्युरी में रखवाने की प्रोसेस शुरू की। मर्च्युरी ले जाने से पहले अस्पताल के स्टॉफ ने परिजनों को बुलाया और कहा कि वो लोग उनके सभी सोने चांदी का आभूषण उतार लें। स्टॉफ ने कहा कि जेवर निकालने के बाद शव को शवगृह में रखा जाएगा। परिवार वालों के सामने अस्पताल के स्टॉफ ने उनके आभूषण निकाले और परिजनों को देकर एक सुपुर्दगी फार्म में साइन करने की बात कही। इसी दौरान परिजनों ने देखा कि इंदु सिंह जो सोने की चेन पहने थीं वो उनके गले से गायब है।