CG NEWS:तंबाकू व्यापारी पर जीएसटी का छापा, दस्तावेज खंगाल रही जांच टीम…

बिलासपुर,01 फरवरी 2025 (वेदांत समाचार) । जीएसटी विभाग ने तंबाकू व्यापारी सुंदरदास एंड कंपनी के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है। जीएसटी चोरी की शिकायत पर विभाग की टीम ने कंपनी के प्रोपराइटर संजय आहूजा के घर और फैक्ट्री में छापा मारा। जांच के दौरान अधिकारियों ने व्यापार से जुड़े दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया है और कंपनी से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, जीएसटी टीम सुबह-सुबह सरकंडा स्थित संजय आहूजा के आवास और उनकी फैक्ट्री पहुंची। टीम के अधिकारियों ने महत्वपूर्ण दस्तावेजों, टैक्स रिटर्न और लेनदेन की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। इस दौरान, कंपनी से जुड़े प्रमुख लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि यह छापा जीएसटी चोरी की शिकायत के आधार पर डाला गया है।

विभाग को सूचना मिली थी कि कंपनी अपने टैक्स भुगतान में हेरफेर कर रही है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। जीएसटी अधिकारियों की टीम ने व्यापार से संबंधित रसीदें, बिक्री-पर्चियां, बिलिंग सिस्टम और अकाउंट बुक की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं, जिनका बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है।