● बैठक में कुल 52 की संख्या में यातायात मितान हुए शामिल
● सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने एवं यातायात व्यवस्था में समुचित सहभागिता निभाने वाले लोगों को बनाया गया है यातायात मितान
● बैठक के दौरान यातायात मितानों को वितरण किया गया यातायात मितान जैकेट
बलौदाबाजार-भाटापारा, 01 फरवरी । सड़क दुर्घटनाओं में हर संभव सहायता करने वाले एवं घायलों के उपचार एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए अपनी सहभागिता देने वाले लोगों को जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा यातायात मितान बनाया गया है। आज दिनांक 01.02.2025 को पुलिस कार्यालय सभा कक्ष में उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा यातायात मितानों का बैठक लिया गया। बैठक में कुल 52 की संख्या में यातायात मितान शामिल हुए। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सड़क दुर्घटना में किसी घायल व्यक्ति के लिए एक-एक क्षण बहुत कीमती होता है एवं घटनास्थल में सबसे पहले पहुंचने वाला व्यक्ति उस घटना के आसपास या उस ग्राम में रहने वाला व्यक्ति होता है इसलिए आप कुछ चुनिंदा एवं विशेष व्यक्तियों को यातायात मितान बनाया गया है। आप सभी यातायात मितान पूरी तत्परता के साथ सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायलों की मदद करते हैं। घटनास्थल पर जल्द पहुंचने एवं किसी दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाने से यदि उसकी जान बच जाती है तो यह बहुत बड़ा परोपकारी कार्य होता है। बैठक के दौरान समस्त यातायात मितान को यातायात विधान जैकेट भी वितरण किया गया।