CG NEWS: शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ ने संस्कृत विद्यापीठ राजिम का किया आकस्मिक निरीक्षण

गरियाबंद,1 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने संस्कृत विद्यापीठ राजिम का आकस्मिक अवलोकन किया। इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने सचिव परदेशी का संस्कृत में वंदन एवं अभिवंदन किया। सचिव द्वारा विद्यापीठ परिसर का अवलोकन कर जानकारी लिया।

जिसमें शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस विद्यालय में कक्षा 6वीं से 08वीं तक के 60 बच्चें एवं 09वीं से 12वीं तक के 26 बच्चे अध्ययनरत है। विद्यापीठ में विद्यार्थियों के लिए भवन की कमी बताई गई, जिस पर उन्होंने संयुक्त संचालक शिक्षा को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय के विभिन्न कक्षों में पहुंचकर बच्चों से श्लोक लिखकर उसका उच्चारण, प्रश्न सहित अन्य जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंनेे संस्कृत विद्यापीठ के बच्चों को संस्कृत विषय के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि यह हमारी प्राचीन भाषा व हमारी संस्कृति है। इससे हमे जुडे़ रहना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कह कि बच्चों को बेहतर संस्कृत के माध्यम से शिक्षा प्रदान करे एवं विद्यार्थी उसे ग्रहण करे।

सचिव परदेशी ने संस्था प्रमुख को बच्चों के लिए आवश्यक खेल सामग्री एवं अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए संयुक्त संचालक राकेश पांडेय एवं जिला शिक्षा अधिकारी ए.के.सारस्वत को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर सहायक संचालक आलोक चाडंक, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान परदेशी ने संस्कृत का स्पष्ट वाचन करने वाले बटुकों के द्वारा संस्कृत व्याकरण भारतीय संस्कृति के अनुरूप वैदिक रूप से बटुकों द्वारा पूजा-पाठ, विधि विधान आदि की क्रिया विधि बताए जाने पर संस्था संचालन की सराहना की।