हरियाणा,1 फ़रवरी 2025l पानीपत शहर की दीनानाथ कॉलोनी में नशे में धुत एक युवक ने कॉलोनी में जमकर हंगामा किया और मकानों में ईंट बरसाई। लोगों से मारपीट की। जब यहां पुलिस आई तो युवक ने पुलिस की डायल 112 गाड़ी पर भी ईंट से हमला कर दिया। गाड़ी पर ताबड़तोड़ ईंटें बरसाई और क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसकी वीडियो सामने आई है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने सब इंस्पेक्टर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
शराबी को पुलिस ने समझाया, लेकिन नहीं माना
तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में सब इंस्पेक्टर राजबीर ने बताया कि वह तहसील कैंप की ERV 555 पर तैनात है। 31 जनवरी की सुबह करीब 11:45 बजे एक सूचना प्राप्त हुई। कंट्रोल रूम नंबर पर कॉल करने वाले ने बताया कि वह दीनानाथ कॉलोनी से बात कर रहा है। यहां एक शराबी किस्म का व्यक्ति नशे में धुत होकर गाली-गलौज कर रहा है।
समझाने पर भी नहीं माना युवक
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां पहुंचने पर देखा कि एक गली निर्माणाधीन है और वहां जगह-जगह गड्ढ़े हैं। जिसके चलते ERV को वहीं गली में ही खड़ा कर दिया था। इसके बाद उक्त शराबी व्यक्ति को SPO अमित ने समझाने की कोशिश की। लेकिन वह नहीं माना, लगातार गाली-गलौज करता रहा।
उसके शरीर पर चोटों के भी निशान थे, कई जगह पर खून लगा हुआ था। उसको काफी समझाया, लेकिन वह नशे में होने के कारण उनकी बात को समझ नहीं पा रहा था। वह दौड़ता हुआ ERV गाड़ी के पास आ गया और देखते ही देखते गाड़ी पर ईंटें मारकर शीशे तोड़ने लगा। गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर आरोपी मौके से भाग निकला। जिसे पुलिस ने धमीजा कॉलोनी में पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सन्नी निवासी दीनानाथ कॉलोनी बताया।