Republic Day 2025 : बस्तर संभाग में गणतंत्र दिवस का जश्न, 26 गांवों में पहली बार तिरंगा फहराया गया

बस्तर, 26 जनवरी (वेदांत समाचार)। बस्तर संभाग के 26 गांवों में पहली बार गणतंत्र दिवस मनाया गया, जहां स्थानीय ग्रामीणों ने राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर तिरंगा फहराया। यह क्षेत्र पहले नक्सली गतिविधियों के लिए जाना जाता था, लेकिन अब यहां के लोगों ने गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया है ।

इस अवसर पर बस्तर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक, सुंदरराज पी ने कहा कि बस्तर पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों ने लोकतंत्र की रक्षा और क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्ण कर्तव्यपरायणता के साथ काम किया है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस दिशा में हमारा संकल्प, प्रयास और भी ज्यादा मजबूत होगा ।

इस समारोह में माननीय उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन विजय शर्मा ने बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं ।

बस्तर संभाग पुलिस परिवार ने समस्त नागरिकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं ।