KORBA जिले के प्रथम देहदानी स्व. प्रदीप महतो के परिवार का गणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा किया गया सम्मान, केंद्रीय राज्यमंत्री ने दिया प्रशस्ति पत्र

कोरबा, 26 जनवरी (वेदांत समाचार)। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में कोरबा जिले के प्रथम देहदानी स्व. प्रदीप महतो के परिवार का केंद्रीय राज्यमंत्री और कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मान।

कोरबा जिले में गणतंत्र दिवस सी एस ई बी के फुटबाल ग्राउंड में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री मान. तोखन साहू जी द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न विभागों द्वारा झांकी प्रस्तुत की गई। कलेक्टर और जिला प्रशासन कोरबा द्वारा शहीदों के परिजनों और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया।

इसी तारतम्य में कोरबा जिले के मेडिकल कॉलेज में प्रथम देहदान करने वाले समाजसेवी और वरिष्ठ पत्रकार स्व. प्रदीप महतो के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि स्व. प्रदीप महतो की पत्नी श्रीमती केवरा महतो ने भी नेत्रदान का संकल्प लिया है साथ ही उनके पुत्र महेंद्र महतो और पुत्रवधु श्रीमती प्रीति महतो ने उनके दशगात्र पर श्रद्धांजलि देते हुए देहदान का संकल्प लिया है। परिवार के इस पुनीत कार्य पर भारत विकास परिषद द्वारा पूरे परिवार को सम्मानित किया गया था। भारत विकास परिषद के प्रकल्प प्रभारी महेश गुप्ता जी, ए सी एन न्यूज़ के संपादक कमलेश यादव जी के प्रयास से देहदानी महतो परिवार को गणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री मान. तोखन साहू जी और कोरबा कलेक्टर मान. अजीत वसंत जी द्वारा प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।