कलेक्टर आकाश छिकारा ने कलेक्टोरेट में किया ध्वजारोहण

  • जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की दी बधाई और शुभकामनाएं


जांजगीर-चांपा 26 जनवरी 2025। कलेक्टर आकाश छिकारा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया एवं सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया। कलेक्टर ने उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारियों सहित समस्त जिले वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया।


कलेक्टर ने कहा कि मानवीय आधार पर हम एक दूसरे की मदद करते हुए देश सेवा का कार्य करें और अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को सही जानकारी और नियम कायदे से अवगत कराएं। कार्यक्रम में जिला कार्यालय के विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने देशभक्ति से ओत प्रोत भाषण, गीत एवं कविता तथा गणतंत्र दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री उज्जवल पोरवाल, सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी सहित कलेक्टर कार्यालय तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने कलेक्टर निवास में फहराया तिरंगा –

कलेक्टर आकाश छिकारा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर निवास में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।