छत्तीसगढ़: जिले में हर्षोल्लास के साथ गरिमामय ढंग से मनाया गया गणतंत्र दिवस

बीजापुर,27 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। 76वें  गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह में दंतेवाड़ा विधायक श्री चैतराम अटामी ने बतौर मुख्य अतिथि मिनी स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मुख्य अतिथि श्री चैतराम अटामी ने परेड की सलामी लेकर परेड निरीक्षण किया तत्पश्चात श्री अटामी ने माननीय मुख्यमंत्री जी का जनता के नाम संदेश का वाचन किया।इस दौरान हर्ष एवं उल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े गए।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने शहीद जवानों के परिजनों से आत्मीय मुलाकात कर शाल एवं श्रीफल भेंट किया।इस अवसर पर कलेक्टर श्री संबित मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ जितेन्द्र यादव विशेष रूप से उपस्थित थे।

गणतंत्र दिवस के गरिमामय आयोजन में स्कूली बच्चों द्वारा सुंदर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं व्यायाम की  प्रस्तुति दी गई जिसमें दिव्यांग पुनर्वास केंद्र बीजापुर के दिव्यांग बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।वहीं विभागीय योजनाओं पर आधारित विभिन्न विभागों द्वारा झांकी प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यक्रमो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें सीनियर परेड में तृतीय स्थान जिला पुलिस बल द्वितीय स्थान नगर सेना एवं प्रथम स्थान जिला पुलिस बल महिला को प्राप्त हुआ वहीं जूनियर वर्ग में तृतीय स्थान स्काउट द्वितीय स्थान गाईड एवं प्रथम एनएसएस को प्राप्त हुआ।

विभागीय योजनाओं पर आधारित झांकी प्रदर्शन में स्वास्थ्य एवं कृषि विभाग को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पंचायत एवं ग्रामीण विकास को द्वितीय एवं वन विभाग को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी -कर्मचारियो को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी सहित जनप्रतिनिधिगण एवं जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी -कर्मचारी गण वरिष्ठ नागरिक गण एवं मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।