डेस्क। ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़े सितारे अपनी शान-ओ-शौकत के लिए हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं। कोई अपनी डाइट पर लाखों रुपये उड़ाता है तो किसी के पास गाड़ियों का महंगा कलेक्शन है।ऐसा ही एक अभिनेता है जिसे महंगे कपड़े और जूतों का शौक है। आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि इस अभिनेता ने अपने कपड़ों और जूतों के लिए एक तीन बीएचके फ्लैट खरीदा है।
जी हां, ये अभिनेता कोई और नहीं बल्कि कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) हैं। एंटरटेनमेंट, क्या कूल हैं हम और शर्मा जी की लग गई जैसी फिल्मों में काम कर चुके कृष्णा अभिनेता होने के साथ-साथ एक सफल कॉमेडियन भी हैं। हाल ही में, अर्चना पूरन सिंह के पॉडकास्ट में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने अपने कपड़ों और जूतों के लिए एक नया घर खरीदा है, जहां वह हर 6 महीने में महंगे आइटम्स को शिफ्ट करते हैं।
कपड़े-जूते के लिए खरीदा घर
कृष्णा अभिषेक को लग्जरी ब्रांड के कपड़ों और जूतों का बहुत शौक है और सालों से वह अपने कलेक्शन बढ़ा रहे हैं। अर्चना पूरन सिंह के साथ उन्होंने बातचीत में कहा, “मैंने एक घर खरीदा है और इसे बुटीक में बदल दिया है।” यह सुनकर परमीत सेठी चौंक गए और अर्चना ने कहा, “हां उन्होंने अपने कपड़े और जूते रखने के लिए सिर्फ 3 BHK फ्लैट खरीदा है।” कृष्णा ने मुस्कुराते हुए बताया, “मैं हर छह महीने में चीजें शिफ्ट करता रहता हूं।” अर्चना ने मजाक में कहा कि उनका बेटा आयुष्मान भी उन्हीं के हाइट का है और जब शिफ्टिंग के दौरान वह जो भी फेंके, उसे आयुष्मान को दे दें।
मामा के महंगे कपड़े पहनते थे कृष्णा
कृष्णा अभिषेक ने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए कहा कि वह कभी अपने मामा गोविंदा के लग्जरी कपड़े पहनते थे और उन्हें इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि वह कितने लग्जरी हैं। उन्हें तो लगता था कि D & G (Dolce and Gabbana) ब्रांड गोविंदा और डेविड धवन का है, क्योंकि उस दौर में दोनों कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुके थे। कृष्णा ने कहा कि आज वह महंगे ब्रांड्स से रूबरू हुए हैं।
कपिल शर्मा शो द ग्रेटेस्ट इंडियन कपिल शो में नजर आ चुके कृष्णा इन दिनों लाफ्टर शेफ 2 (Laughter Chefs 2) में कॉमेडी का तड़का लगा रहे हैं।