0 आयुक्त आशुतोष पाण्डेय पहुंचे महाअभियान में, गली-गली, बस्ती-बस्ती पैदल भ्रमण कर सफाई कार्यो का किया निरीक्षण, गली मोहल्लों की सम्पूर्ण स्वच्छता के दिए निर्देश
कोरबा 25 जनवरी 2025 – नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्ड एवं बस्तियों की सम्पूर्ण रूप से सफाई किए जाने के मद्देनजर आज 25 जनवरी से स्वच्छता का महाअभियान प्रारंभ किया गया। अभियान के प्रथम दिन आज वार्ड क्र. 01 रामसागरपारा एवं वार्ड क्र. 29 पोड़ीबहार में मेगा स्वच्छता ड्राईव चलाई गई। आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय इन वार्डो में पहुंचे तथा गली-गली, बस्ती-बस्ती पैदल भ्रमण कर वृहद पैमाने पर किए जा रहे साफ-सफाई कार्यो का निरीक्षण किया।
उन्होने बस्तियों की गलियों, नालियों आदि की सम्पूर्ण सफाई किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए, साथ ही वहॉं के रहवासियों से अपील की कि वे सड़क, नाली आदि में कचरा न डालें, घर से निकले कचरे को स्वच्छता दीदियों के रिक्शें में ही दें।
निगम प्रशासक व कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन एवं आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के दिशा निर्देशन में आज से स्वच्छता का महाअभियान चलाया गया। प्रथम दिन वार्ड क्र. 01 रामसागरपारा, मिशन रोड, पटेलपारा, रेलव क्रांसिंग रोड, सर्वमंगला रोड, ओव्हरब्रिज के नीचे बस्ती सहित अन्य विभिन्न मोहल्लों व पारों में स्वच्छता ड्राईव संचालित की गई। इसी प्रकार वार्ड क्र. 29 पोड़ीबहार राठौर, भगराशन गली, काली मंदिर रोड, चर्च रोड, आदर्शनगर, गणेश लाईन, मुक्तिधाम रोड, पोड़ीबहार खरमोरा रोड सहित अन्य अंदरूनी बस्तियों, मार्गो व सड़कों में मेगा स्वच्छता ड्राईव संचालित हुई।
इस अभियान के दौरान नाले एवं नालियों के ऊपर से स्लेब हटाकर उनकी सतह से सफाई, सड़क किनारे जमी हुई धूल, मिट्टी, बर्म, झाड़ियों की सफाई, कचरे का त्वरित उठाव व परिवहन, कीटनाशक दवाओं व ब्लीचिंग पाउण्डर का छिडकाव आदि के कार्य व्यापक पैमाने पर किए गए। आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने उक्त दोनों वार्डो की उक्त बस्तियों, मोहल्लों व सड़कों पर पैदल भ्रमण करते हुए साफ-सफाई कार्यो का निरीक्षण किया तथा मेगा स्वच्छता ड्राईव के सफल संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।
बस्तीवासियों से डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण की ली जानकारी
विभिन्न बस्तियों में पैदल भ्रमण करते हुए आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने वहॉं के रहवासियों से निगम के नियमित साफ-सफाई की जानकारी ली। उन्होने लोगों से पूछा कि उनकी गली व घर में कचरा लेने के लिए रिक्शा प्रतिदिन आता है या नहीं , उनके घरों में डस्टबिन है या नहीं, इस पर लोगों ने बताया कि डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण करने वाले रिक्शे को लेकर प्रतिदिन स्वच्छता दीदियॉं उनके घर पहुंचती है, आवाज लगाती हैं तथा कचरे का संग्रहण करती हैं।
सी.एण्ड डी.वेस्ट व कचरा फैलाने पर अर्थदण्ड
वार्ड क्र. 01 रामसागरपारा में एक व्यक्ति द्वारा तोड़े गए घर का मलवा व भवन निर्माण सामग्री सड़क पर डम्प की गई थी, निगम अमले ने इस पर कार्यवाही करते हुए संबंधित पर अर्थदण्ड आरोपित किया तथा सी.एण्ड डी.वेस्ट को तत्काल हटा लेने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सीएसईबी चौक से चौरसिया पेट्रोल पम्प के बीच मुख्य मार्ग पर एवं बुधवारी मेन रोड पर रखे सी.एण्ड डी.वेस्ट पर भी संबंधितों को अर्थदण्ड लगाया गया। इसी प्रकार पान ठेला संचालक द्वारा अपनी दुकान पर डस्टबिन नहीं रखा गया था, जिसके कारण सड़क पर गुटका आदि के खाली पाउच, पन्नी व अन्य अपशिष्ट सड़क पर बिखरे पडे़ थे, आयुक्त श्री पाण्डेय ने इसे गंभीरता से लिया तथा अधिकारियों को अर्थदण्ड लगाने व दुकान में अनिवार्य रूप से ठेला संचालक द्वारा डस्टबिन रखे जाने के निर्देश दिए।
खाली पड़े प्लाट्स में गदंगी, नोटिस दें
भ्रमण के दौरान आयुक्त श्री पाण्डेय ने पाया कि उक्त वार्डो में अनेक स्थानों पर खाली भूखण्ड छोड़े गए हैं, इन रिक्त भूखण्डों में काफी मात्रा में कचरा, प्लास्टिक अपशिष्ट बिखरा पड़ा है, आयुक्त श्री पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित भूखण्ड मालिकों को नोटिस दें तथा उन्हें अपने भूखण्डों की साफ-सफाई कराने एवं भूखण्डों को व्यवस्थित करने के निर्देश जारी करें ताकि शहर को साफ-सुथरा रखा जा सके।
वाहनों में मतदाता जागरूकता संदेश के फ्लैक्स लगाएं
आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निगम के स्वच्छता वाहनों, ई-रिक्शों में विभिन्न निर्वाचनों के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करने संबंधी संदेश देते मतदाता जागरूकता फ्लैक्स लगाएं ताकि घर-घर, गली-गली में प्रतिदिन पहुंचने वाले इन वाहनों के माध्यम से लोगों तक मतदान जागरूकता का संदेश पहुंचे तथा वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित हों।
महाअभियान के दौरान निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा, उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी एवं पवन वर्मा, जोन कमिश्नर ए.के.शर्मा व विनोद शांडिल्य, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक सुनील वर्मा सहित संबंधित जोन के अधिकारी कर्मचारीगणों, स्वच्छता कर्मचारियों ने अपनी सक्रिय सहभागिता दी।