CG NEWS: लोकतंत्र में मतदान के महत्व को समझना जरूरी : कलेक्टर

नए मतदाताओं को ईपिक कार्ड देकर सम्मानित किया गया

महासमुंद,25 जनवरी 2025(वेदांत समाचार)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में इस वर्ष भी 25 जनवरी को 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय के सभागार में जिला स्तरीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी विनय लंगेह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। समारोह की अध्यक्षता वन मंडलाधिकारी पंकज राजपूत ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सीईओ एस आलोक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवि कुमार साहू थे। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर देश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता दिवस का संदेश दिया।

इस अवसर पर वनमंडल अधिकारी पंकज राजपूत ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि हमें अपने वोट के अधिकार को समझना है। उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकार के लिए आवाज उठानी होगी, इसका इस्तेमाल करना होगा तभी लोकतंत्र सशक्त होगा। उन्होंने एक वोट का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि कोई एक वोट से जीतता या हारता है ये लोकतांत्रिक प्रक्रिया में निर्वाचन के कारण होता है।


इस अवसर पर महाविद्यालय के नोडल प्राध्यापक ,स्कूल व अन्य अधिकारी , बी एल ओ, कैम्पस अंबेसेडर,निर्वाचन से जुड़े लगभग 82 अधिकारी कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मतदाताओं को शपथ दिलाई गई और नए मतदाताओं को ईपिक कार्ड और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इनमें देवेन्द्र निषाद,रूपेश साहू , महेन्द्र, यशोदा जलक्षत्री, प्रियांशु, शामिल है । महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता दिवस के थीम पर आकर्षक रंगोली बनाकर संदेश दिया गया ।

इस अवसर पर महाविद्यालय स्वीप के नोडल अधिकारी सहायक प्राध्यापक श्रीमती राजेश्वरी सोनी को 7 हजार का चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । बीएलओ पुष्पा साहू ,डोरी साव , चंद्रिका यादव, सावित्री रजक,को 5_5 हजार का चेक प्रदान किया गया।

वन विभाग, निर्वाचन शाखा,समाज कल्याण विभाग ,नगर पालिका स्वच्छता टीम ,आदिवासी विभाग, स्वास्थ्य विभाग,राजस्व, स्काउट, एन एस एस ,शिक्षा विभाग, जनसंपर्क विभाग, महाविद्यालय, आई टी आई, पी एच ई ,परिवहन अधिकारी, महिला बाल विकास ,जिला खेल अधिकारी,एवं अन्य विभाग को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ करुणा दुबे,जिला अधिकारी, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, छात्र छात्राएं, बी एल ओ और निर्वाचन से जुड़े अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।