KORBA:गोढ़ी में छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ ने घर-घर तिरंगा हर घर तिरंगा अभियान का किया शुभारंभ

कोरबा,25 जनवरी 2025 (वेदांत समाचर ) l छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ कोरबा के तत्वाधान में गोढ़ी में प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक गणतंत्र दिवस के पूर्व अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा,संरक्षक पदम सिंह चंदेल , जिला अध्यक्ष विपेंद्र कुमार साहू, जय सिंह नेताम,अनिल गिरी, सहित सभी पदाधिकारीयों ने शासकीय प्राथमिक शाला गोढ़ी में छात्र एवं बालिकाओं को लड्डू राष्ट्रीय ध्वज प्रदान कर घर-घर तिरंगा हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया गयाl


सड़कों पर दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाए गए तथा आम नागरिकों को ध्वज व लड्डू प्रदान कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गईl


गोढ़ी पंचायत के पूर्व सरपंच गोपाल सारथी, वर्तमान उपसरपंच बबला पंच दरोगा व दास तथा शासकीय आयुर्वेद औषधालय में पदस्थ डॉक्टर श्रीमती धृतलहरे व फार्मासिस्ट पटेल l


कोरबा से आये गणमान्य नागरिकों में CA परमेश सिंह चंदेल,Er. आकांक्षा चंदेल,सरदार मनिंदर सिंह हाण्डा उपस्थित थेl