राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर रायगढ़ पुलिस कार्यालय में पुलिसकर्मियों ने ली मताधिकार की शपथ

रायगढ़, 25 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। आज, 25 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर रायगढ़ पुलिस कार्यालय में एडिशनल एसपी आकाश मरकाम ने कार्यालयीन स्टाफ को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हर चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।


इस अवसर पर श्री मरकाम ने सभी पुलिसकर्मियों को अपने परिवार और परिचितों को भी मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करने और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। इस दौरान डीएसपी अनिल विश्वकर्मा, डीएसपी सुशांतो बनर्जी, डीएसपी साधना सिंह समेत पुलिस कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।