CG NEWS:गन्ने की फसल में लगी भीषण आग, 17 एकड़ की फसल जलकर राख, किसानों में भरी आक्रोश

अंबिकापुर ,25 जनवरी 2025 (वेदांत समाचर ) | अंबिकापुर के भटौली विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत पोपरेंगा कुडू पारा में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां 17 एकड़ में लगी गन्ने की फसल में भीषण आग लग गई, जिससे पलभर में पूरी फसल राख के ढेर में तब्दील हो गई।

बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बगल की झाड़ियों में आग लगाई थी, जो तेज हवा के झोंकों के कारण गन्ने की फसल तक पहुंच गई। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया, जिन्होंने महीनों की कड़ी मेहनत से यह फसल तैयार की थी। किसानों का कहना है कि आग इतनी तेजी से फैली कि वे कुछ समझ पाते, उससे पहले ही पूरी फसल राख हो गई। इस भीषण घटना से किसानों में गहरा आक्रोश और निराशा है.