गरियाबंद ब्रेकिंग: एक करोड़ का ईनामी नक्सली चलपती उर्फ जयराम का अंतिम संस्कार आंध्रप्रदेश के पाईपल्ली में किया गया

गरियाबंद, 25 जनवरी (वेदांत समाचार)। एक करोड़ का ईनामी नक्सली चलपती उर्फ जयराम का अंतिम संस्कार आंध्रप्रदेश के पाईपल्ली में किया गया

एक करोड़ का ईनामी नक्सली चलपती उर्फ जयराम का शव उनके गृह ग्राम पाईपल्ली पहुंचने के बाद बड़ी संख्या में परिवार जन और ग्रामीण एकत्रित हुए। नक्सली चलपती का आंध्रप्रदेश के पाईपल्ली में सामाजिक रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया।

चलपती उर्फ जयराम नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी (सीसी) का सदस्य था और ओडिशा स्टेट कमेटी का इंजार्च था । वह आंध्र प्रदेश के चिंतूर जिले के मेटपल्ली का निवासी था।