कोरबा, 24 जनवरी (वेदांत समाचार)। कोरबा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में ट्रेलर चोरी का खुलासा करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में अदनान मेमन, हेसामुद्दीन खान, सुजीत सिंह, राजकिशन यादव, शाहरूख, मोहम्मद अरमान मेमन, अनिश पर्णिकर और पंचानंद राय शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने एनटीपीसी साईलो नंबर 03 बीसीपीपी अंदर-बाहर गेट के सामने खड़े ट्रेलर का ट्राला चोरी किया था। आरोपियों ने ट्राला को बिलासपुर में पंचानंद राय और अनीश पर्णिकर को 21 लाख रुपये में बेच दिया था।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ट्रेलर का ट्राला, इनोवा वाहन, स्विफ्ट कार और बिक्री रकम बरामद की है। मामले में एक आरोपी फरार है, जिसे पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी।
कोरबा पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने इस कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को बधाई दी है।