जगदलपुर ,24 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत नाम निर्देशन पत्र दाखिला, संवीक्षा सहित अन्य प्रक्रिया के संपादन हेतु रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में शुक्रवार को मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा कम्प्यूटर पॉवर पाइंट प्रस्तुति के माध्यम से निर्देशन पत्र दाखिला, संवीक्षा,अभ्यर्थिता से नाम वापसी इत्यादि निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों को दी गई। साथ ही उनके शंकाओं का समाधान भी किया गया।