कोरबा में मध्यान्ह भोजन में कीड़े मिलने पर छात्र को समूह की महिला ने मारा थप्पड़

कोरबा, 24 जनवरी (वेदांत समाचार) जिले के पाली ब्लॉक के गवर्नमेंट मिडिल स्कूल घुईचुवां में मध्यान्ह भोजन बनाने वाली समूह की महिलाओं द्वारा छात्रों के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। बुधवार को स्कूल में पढ़ने वाले 61 बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन गंगा महिला स्व सहायता समूह द्वारा पकाया गया था, जिसमें कीड़े मिले थे। जब बच्चों ने इसका विरोध किया, तो समूह की अध्यक्ष कौशल्या बाई कंवर ने एक छात्र के गाल पर थप्पड़ मार दिया, जिससे उसके गाल पर निशान पड़ गया। यह घटना कक्षा 8वीं के एक छात्र के साथ हुई थी।

इस घटना के बाद, शिक्षकों ने बीईओ पाली श्यामानंद साहू से शिकायत की, जिसके बाद एबीईओ एमआर मरकाम को जांच के लिए मौके पर भेजा गया था। जांच के बाद, गंगा स्व सहायता समूह को मध्यान्ह भोजन की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है और उसके स्थान पर प्राथमिक शाला में मध्यान्ह भोजन बनाने वाली अन्य समूह को नियुक्त कर दिया गया है।

बिना सफाई किए पका देती थी भोजन

गंगा स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मध्यान्ह भोजन के लिए मिलने वाले चावल की बिना साफ सफाई
किए ही पकाया जाता है। जिसके कारण आए दिन भोजन में बच्चों को कोई न कोई शिकायत होती रहती थी।
बुधवार जो भोजन प्रभारी शिक्षक को परोसा गया था उसमें तो कीड़ा नहीं दिखा लेकिन बच्चों की थाली में
साफ साफ दिखाई दिया।


शिकायत पर जांच करने आए ये एबीईओ

इस संबंध में जब स्कूल के प्रधान पाठक चमार सिंह श्याम से पूछा गया तो उन्होंने घटना होने की न केवल
पुष्टि की वरन यह भी कहा कि बीईओ ने तत्काल मामले की जांच करने एबीईओ एमआर मरकाम को भेजा था।
एबीईओ मरकाम ने उनका बयान लेने के बाद स्कूल के बच्चों का पक्ष रिकार्ड कर लिए हैं।

गंगा स्व सहायता समूह को हटा दिया गया है : बीईओ

पाली बीईओ श्यामानंद साहू ने कहा कि मामले की शिकायत शिक्षकों द्वारा बुधवार को गई थी। जिसके बाद एबीईओ को जांच के लिए मौके पर भेज दिया गया था। शिकायत व जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर गंगा स्व सहायता समूह को मध्यान्ह भोजन की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया। उस समूह के स्थान पर प्राथमिक शाला में मध्यान्ह भोजन बनाने
वाली अन्य समूह को नियुक्त कर दिया गया है, ताकि बच्चों को बेहतर व स्वादिष्ट भोजन मिल सके।