सिवनी में अवैध शराब के खिलाफ दो पर केस दर्ज;2.10 लाख रुपए कीमत की शराब और महुआ लाहन जब्त

सिवनी,23 जनवरी 2025।अवैध शराब निर्माण के खिलाफ आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान 2.10 लाख रुपए की अवैध शराब और महुआ लाहन जब्त भी किया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव के अनुसार, सिवनी शहर के पास बामनदेही गांव के नाले में चल रहे अवैध हाथ भट्ठी के अड्डों को नष्ट किया गया। यहां से भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला महुआ लाहन बरामद कर नष्ट किया गया। मौके पर कोई आरोपी नहीं मिला, जिसके चलते अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इधर, सीएम हेल्पलाइन पर मिली शिकायतों के आधार पर आबकारी विभाग ने आरोपी देवकी बाई (60) निवासी केसला और 48 वर्षीय होरीलाल वट्टी (48) उलट निवासी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों के पास से 45 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब और 1,960 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया है।

इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव के साथ आबकारी उप निरीक्षक राजेश सिंघल, खुशबू प्रिया मरावी, रवींद्र लिल्हारे और अन्य आबकारी कर्मचारी शामिल थे।