हाथरस ,23 जनवरी 2025: उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस से रिश्तों को शर्मसार करने और दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है, हाथरस में एक चचेरे भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दो मासूम बहनों का धारदार हथियार से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया, और इसके बाद अपने बीमार चाचा और चाची पर भी हमला कर घायल कर दिया. घायल महिला के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए, मृतक बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह घटना हाथरस जिले के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के आशीर्वाद धाम कॉलोनी की है, जानकारी के अनुसार जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज मीतई में प्रवक्ता के पद पर तैनात छोटे लाल गौतम का परिवार आशीर्वाद धाम कॉलोनी में रहता है.
22 जनवरी की रात करीब 9 बजे छोटे लाल गौतम का रिश्ते का भतीजा विकास अपने एक साथी के साथ घर आया और खाना खाकर वहीं सो गया और रात करीब 1 से 2 बजे के बीच विकास ने अपने साथी के साथ मिलकर छोटे लाल गौतम की 13 वर्षीय बेटी सृष्टि और 7 वर्षीय बेटी विधि की धारदार हथियार से गला रेतकर कर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी विकास ने छोटे लाल गौतम और उनकी पत्नी गौरी गौतम पर भी हमला बोल दिया। पत्नी के हल्ला मचाने पर विकास व उसका साथी मौके से फरार हो गए.
डबल मर्डर की सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने घायल पति पत्नी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए, दोनों मृतक बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा.