नशे में धुत शिक्षक का वीडियो वायरल, अब होगी जांच

कांकेर,23 जनवरी 2025: जिले के दुर्गकोंडल ब्लॉक स्थित पलाचुर प्राथमिक स्कूल में एक शिक्षक नशे की हालत में पाया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में शिक्षक नशे की हालत में स्कूल के प्रांगण में सोते हुए दिखाई दे रहा हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिक्षक ने मांघी पूर्णिमा के दिन छेर छेरा नृत्य के बदले स्कूली बच्चों से मिले धान को बेचकर शराब खरीदी। यह घटना इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत निंदनीय है और एक शिक्षक के इस कृत्य से पूरी शिक्षा व्यवस्था बदनाम हो रही है। जैसे ही जांच रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।