कोरबा,22 जनवरी (वेदांत समाचार)। कोरबा में स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह को भारतीय स्वतंत्र विद्युत उत्पादक संघ (आईपीपीएआई) द्वारा सर्वश्रेष्ठ ताप विद्युत उत्पादकता का खिताब दिया गया है। यह पुरस्कार दिसम्बर 2012 से पहले चालू किए गए विद्युत उत्पादन संयंत्रों में से सर्वश्रेष्ठ विद्युत उत्पादनकर्ता के रूप में दिया गया है।
यह पुरस्कार 11 जनवरी 2025 को बेलगाम, कर्नाटक में आयोजित 25वे रेगुलेटर एण्ड पॉलीमेकर्स रिट्रीट में दिया गया। इस अवसर पर आईपीपीएआई के महानिदेशक ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह के प्रबंध निदेशक को बधाई देते हुए कहा कि यह सिलसिला आगे भी नई उपलब्धियों के साथ लगातार जारी रहना चाहिए।
इस पुरस्कार को प्रबंध निदेशक (उत्पादन) एस. के. कटियार ने प्राप्त किया और अपने कोरबा प्रवास के दौरान इस पुरस्कार को 18 जनवरी 2025 को संयंत्र प्रमुख संजीव कंसल को सौंपा। यह पुरस्कार छत्तीसगढ़ राज्य के लिए एक गर्व का क्षण है।