सारंगढ़,21 जनवरी 2025:(वेदांत समाचार)। के पैकिन जंगल में मिले तेंदुए के शव के पोस्टमार्टम में शिकार से मौत की पुष्टि हो गई है। इसके बाद विभाग की टीम शिकारियों की तलाश में जुट गई है।
पिछले दिनों सामान्य वन परिक्षेत्र के झिकीपाली वृत्त के पैकिन परिसर के कक्ष क्रमांक 1101 में तेंदुए की लाश मिली थी। इस पर तत्काल वन मंडलाधिकारी सारंगढ़, उप वनमंडलाधिकारी सारंगढ़ व अधीक्षक गोमर्डा अभयारण्य सारंगढ़, वन परिक्षेत्राधिकारी सारंगढ़, परिक्षेत्र अधिकारी गोमर्डा अभयारण्य बरमकेला के कर्मचारी व डॉग स्क्वायड घटनास्थल पहुंच गए। घटना स्थल पर तीन डॉक्टरों की टीम द्वारा मृत तेंदुआ का पोस्टमार्टम किया गया।
डॉक्टरों की टीम के द्वारा शव टुकडे का नमूना सैंपल एकत्रित कर हिस्टो-पैथोलॉजी जांच और फॉरेंसिक जांच करने के लिए भेजा गया। जांच वन परिक्षेत्राधिकारी सारंगढ़ सामान्य के द्वारा की जा रही है। आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। आरोपियों के गिरफ्त में आने पर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।