बीजपुर में 364 बच्चों और शिक्षकों को आग से बचाव की जानकारी दी

बीजपुर,20 जनवरी 2025: । में एनटीपीसी रिहंदनगर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में आग से बचाव का व्यापक मॉकड्रिल आयोजन किया गया। इस अभ्यास में 364 विद्यार्थियों के साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए। आपातकालीन स्थिति का सामना करने के लिए अग्निशमन विभाग, इलेक्ट्रिकल विभाग और बीजपुर थाना पुलिस को तत्काल सूचित किया गया।

2 छात्र बेहोश

सूचना मिलते ही सीआईएसएफ की अग्निशमन टीम अपने उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची और धन्वंतरि चिकित्सालय से एंबुलेंस भी तैनात की गई। मॉकड्रिल के दौरान कक्षा दसवीं के दो छात्र प्रभाकर और पियूष शर्मा को बेहोशी की स्थिति में एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया, जबकि अन्य सभी बच्चे सुरक्षित बाहर निकल आए।

शॉर्ट सर्किट से बचाव के उपाय बताएं

महाप्रबंधक संजय असाटी ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आग से बचाव के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। प्रबंधक सेफ्टी कुलदीप चौधरी ने गैस लीक होने की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी, जबकि डीजीएम इलेक्ट्रीकल मनोज रंजन ने शॉर्ट सर्किट से बचाव के उपाय बताए।

कार्यक्रम में शामिल अधिकारी और कर्मी

कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक सेफ्टी जिम्मी जोसेफ, विरेन्द्र कुमार नायक, डीजीएम मानव संसाधन संतोष उपाध्याय समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इंस्पेक्टर फायर कैलाश चंद्र गोरा ने छात्रों को अग्निशमन यंत्र के प्रयोग का प्रशिक्षण दिया। कुछ विद्यार्थियों ने अग्निशमन यंत्र का सफल प्रदर्शन भी किया। थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन प्राचार्य राजकुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।