रोहित और यशस्वी का नाम रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम में शामिल, जम्मू-कश्मीर के खिलाफ होना है मैच

मुंबई । भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का नाम जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले के लिए मुंबई टीम में शामिल है। मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच 23 जनवरी से एमसीए-बीकेसी ग्राउंड पर मुकाबला खेला जाना है। टीम की अगुआई अजिंक्य रहाणे ही करेंगे। मालूम हो कि हाल ही में रोहित ने इस मैच में खेलने के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की थी।

रोहित पिछले कुछ समय से लाल गेंद के प्रारूप में संघर्ष कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित प्रभावित नहीं कर सके थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों का घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया था।

टेस्ट प्रारूप में खराब फॉर्म में चल रहे हैं रोहित


37 साल के रोहित ने टेस्ट में अपनी पिछली 15 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक बनाने के बावजूद इस प्रारूप से संन्यास लेने से इन्कार कर दिया था। रोहित ने पिछले सप्ताह वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई टीम के साथ अभ्यास किया था। रोहित हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह विफल रहे थे। वह तीन मैचों की पांच पारियों में सिर्फ 31 रन ही बना सके थे। खराब फॉर्म के कारण वह पांच मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट में नहीं खेले थे।

रोहित ने 2015 में खेला था रणजी मैच


रोहित पिछली बार 2015 में मुंबई की ओर से उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में खेले थे। देश के टेस्ट और वनडे कप्तान को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रन बनाने के लिए संघर्ष करने के बाद अपने बेसिक्स पर वापस जाने की जरूरत महसूस हुई है। ऑस्ट्रेलिया में रोहित ने चार टेस्ट मैचों में 3,9, 10, 3, 6 की पारी खेली थी। पांच पारियों में उनका औसत 10.93 का रहा था।