कोरबा,20 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। बालको में भगवान श्री राम की शोभा यात्रा के साथ भजन संध्या फेरी का आयोजन किया गया। यह आयोजन श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर सेवा समिति एवं गौ सेवा गतिविधि के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
इस अवसर पर जिला गौ सेवा संयोजक लालिमा जायसवाल, हनुमान मंदिर सेवा समिति के संजय तिवारी, धीरज झा, बसंत सोनी, बमलेश्वरी चौहान एवं अन्य मातृशक्तियों ने भाग लिया।
भजन संध्या फेरी सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर बालको से शुरू होकर सिविक सेंटर, सेक्टर 5 की गलियों, नेहरूनगर, चांदनी चौक आदि से होते हुए पुनः मंदिर तक पहुंचकर समाप्त हुई।