हरदी बाजार,20 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार): हरदी बाजार ग्राम धतुरा (कोरबी) में 22 जनवरी से 29 जनवरी तक संगीतमय श्री मद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आप समस्त क्षेत्रवासी सादर आमंत्रित हैं
हमारे ग्राम धतुरा धरसापारा में समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से संगीतमय श्री मद् भागवत महापुराण की कथा का आयोजन किया जा रहा कथा ब्यास पं दयानंद कृष्ण जी महाराज (भलपहरी वाले) शिक्षा श्री धाम वृंदावन
अपने ओजस्वी वाणी से कथा का रसपान कराएंगें आचार्य पं जिज्ञासु महाराज जी
प्रातः पुजन 8 से 10 एवं दोपहर 3 राधे कृपा तक अमृत कथा की धारा पं दयानंद कृष्ण जी महाराज मुखारविंद से प्रविहित होगी ।।