Saif Ali Khan पर हमले के संदेह में जिसे छत्तीसगढ़ से पकड़ा, उसका क्या होगा… पुलिस बोली- छोड़ रहे हैं, जहां जाना हो चला जाए

 भिलाई। अभिनेता सैफ अली खान का हमलावर मुंबई में पकड़ा जा चुका है। इस बीच, सवाल है कि संदेह के आधार छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने शनिवार शाम जिस युवक को हिरासत में लिया था, अब उसका क्या होगा? इस बारे में ताजा खबर भिलाई से है। युवक को हिरासत में लेने के लिए मुंबई पुलिस शनिवार रात ही यहां पहुंच गई थी। अब रविवार सुबह मुंबई पुलिस युवक को लेकर निकली, तो मीडिया से सामना हो गया।

मीडिया ने पुलिस की गाड़ी में बैठे कथित संदेही युवक से पूछा कि आपको क्यों पकड़ा गया है, तो उसने कहा कि यह बात इनसे यानी पुलिस वालों से पूछी जाना चाहिए। इसके बाद पुलिस से पूछा गया कि युवक को कहां ले जा रहे हैं, तो उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ कोई मामला नहीं है, इसलिए उसे छोड़ रहे हैं।

कहां छोड़ रहे हैं, इस सवाल पर पुलिसकर्मियों ने बताया कि युवक जहां जाना चाहता है, उसे वहां छोड़ दिया जाएगा। पुलिसकर्मियों का कहना है कि उन्होंने कभी युवक को आरोपी नहीं बताया। यह मीडिया की गलती है कि उसे आरोपी बनाकर दिखाया गया और आज पूरा देश उसके बारे में जान गया है। पुलिस के मुताबिक, दुर्ग में युवक को इसलिए पकड़ा गया था, क्योंकि उसका चेहरा मुंबई पुलिस द्वारा जारी आरोपी के चेहरे से मिलता-जुलता है।