कोरबा, 19 जनवरी I शहर के ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र में तेज रफ्तार में कार चला रहे युवक ने सामने जा रही स्कूटी को ठोकर मार दी। इससे महिला व बच्चे सड़क पर फेंकाकर घायल हो गए। घटना शनिवार की सुबह करीब 9.30 बजे ट्रांसपोर्टनगर में कॉफी हाउस के सामने वाली गली की है। यहां पर एक महिला अपने 3 वर्षीय बच्चे को स्कूटी में बिठाकर जा रही थी।
इस दौरान पीछे की ओर से कार सीजी 12 एवाई 5220 तेज रफ्तार में पहुंची, जो स्कूटी को ठोकर मारते हुए आगे बढ़ गई। स्कूटी सवार महिला व उसका बच्चा वाहन से दूर सड़क पर फेंका गए। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुकानदारों व कर्मचारियों ने कार चला रहे युवक व उसके साथी को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस के हवाले किया गया। दुर्घटना पास ही एक दुकान में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में साफ तौर पर कार चालक के तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने से घटना होने का पता चल रहा है।