कोरबा,18 जनवरी (वेदांत समाचार)। गवर्नमेंट गर्ल्स मिडिल स्कूल दीपका की हेडमास्टर सुषमा टुटेजा को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण अवार्ड से सम्मानित किया गया। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समारोह में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने शिक्षिका टुटेजा को शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिले के कुल 58 शिक्षकों को शिक्षा दूत, उत्कृष्ट प्रधान पाठक और ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हेडमास्टर टुटेजा के शिक्षा गौरव अलंकरण अवार्ड से सम्मानित होने पर संकुल दीपका के शिक्षकों ने प्रसन्नता जाहिर की है। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य पर शिक्षकों को यह सम्मान दिया जाता है।