जांजगीर 17 जनवरी 2025- पाॅवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा की टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया है। डीएसपीएम कोरबा पूर्व में आयोजित इस स्पर्धा में एबीवीटीपीएस मड़वा ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट से लौटकर टीम के कप्तान दिनेश मेश्राम और खिलाड़ियों ने मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया से मिलकर उन्हें ट्राॅफी भेंट किया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता श्री कोसरिया ने टीम के खेल भावना की प्रशंसा की। साथ ही खिलाड़ियों को भविष्य में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।
पाॅवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह (डीएसपीएम) कोरबा पूर्व को मिली थी। 7 से 13 जनवरी तक आयोजित इस स्पर्धा के फाइनल मैच में मड़वा की टीम का मुकाबला रायपुर सेंट्रल के साथ हुआ। रायपुर सेंट्रल ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर मड़वा के सामने 130 रन का लक्ष्य दिया था। इसे मड़वा की टीम ने शानदार पारी खेलते हुए 7 विकेट खोकर 19.4 ओवर में पूरा कर लिया। मड़वा के खिलाड़ी चंद्रशेखर पटेल को मैन आॅफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। खिलाड़ी पटेल ने अच्छी पारी खेलते हुए 48 रन बनाए और तीन ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा सचिव केके. टोप्पो, वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ अभय मिश्रा, कल्याण अधिकारी आरएस टेकाम समेत खिलाड़ी उपस्थित रहे।