कोरबा,17जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) | कोरबा गुरुवार को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित नए सभागार में आयोजित किया गया इस दौरान जिले के पहुंचे विकासखंड अंतर्गत शासकीय स्कूलों के उन तमाम शिक्षकों को मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण सम्मान से नवाजा गया जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में कुछ ना कुछ उपलब्धि हासिल की है इसी कड़ी में विकासखंड कोरबा अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला तुलसी नगर में सहायक शिक्षिका कार्यरत श्रीमती अंजू सिंह सोमवंशी को शिक्षा दूत मुख्यमंत्री अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया सहायक शिक्षिका श्रीमती अंजू सिंह सोमवंशी समाजसेवी एवं भाजपा नेता शैलेश सिंह सोमवंशी की धर्मपत्नी है उन्हें यह सम्मान श्रम एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन एवं कलेक्टर अजीत बसंत के कर कमल से प्रदान किया गया उनकी इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी तामेश्वर प्रसाद उपाध्याय सहित अन्य वरिष्ठ जनों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं