कांकेर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, 8 लाख के इनामी नक्सली गिरफ्तार

कांकेर, 17 जनवरी (वेदांत समाचार)। जिले के थाना छोटेबेठिया क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच एक मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 8 लाख रुपये के इनामी नक्सली मोतीराम उर्फ राकेश उसेण्डी को गिरफ्तार किया गया है।

मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की है। बरामद की गई सामग्री में एक भरमार, एक देशी एयरगन पिस्टल, 7 देशी बीजीएल सेल और अन्य सामग्री शामिल हैं।

गिरफ्तार नक्सली राकेश उर्फ मोतीराम उसेण्डी की उम्र 39 साल है और वह ग्राम कतरुकुरूषबोड़ी थाना दुर्गुकोंदल जिला-कांकेर का निवासी है।