CG:कोसीर के हरीश ट्रेडर्स से 30 क्विंटल अवैध धान जप्त

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 17 जनवरी 2025(वेदांत समाचार)/ कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देशन में कृषि उपज मंडी टीम सारंगढ़ के द्वारा कोसीर के पंजीकृत फर्म हरीश ट्रेडर्स के गोदाम में अवैध रूप से भंडारित 77 बोरा (30.80 क्विंटल) धान को मंडी अधिनियम के तहत जप्ती प्रकरण बनाया गया है। जांच टीम में मंडी सचिव राजेन्द्र कुमार ध्रुव, कर्मचारी डी. के. साहू, अर्जुन सिंह ठाकुर, जगदीश बरेठ आदि शामिल थे।