बीजापुर, 17 जनवरी (वेदांत समाचार)। जिले के थाना मिरतुर क्षेत्र में माओवादियों ने एक आदिवासी ग्रामीण की गला घोट कर हत्या कर दी और दो अन्य ग्रामीणों को बुरी तरह पीटा। यह घटना ग्राम हल्लूर में दिनांक 16 जनवरी 2025 को शाम 6 बजे के आसपास हुई।
माओवादियों ने ग्रामीण सुक्कु हपका को घर से अपहरण कर लिया और उसकी हत्या कर दी। घटनास्थल पर माओवादियों द्वारा छोड़े गए पर्चे में पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या करना लिखा गया है।
पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है।