KORBA:कुदरीपारा वार्ड क्र.-15 से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी बनने के लिए मधुसूदन दास ने प्रस्तुत की दावेदारी

कोरबा,17 जनवरी (वेदांत समाचार)। कांग्रेस पार्टी के युवा नेता मधुसूदन दास ने कुदरीपारा वार्ड क्र.-15 से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी बनने के लिए दावेदारी प्रस्तुत की है। मधुसूदन दास बाँकीमोंगरा नगर पालिका परिषद के बाँकी मोंगरा अंतर्गत कुदरीपारा वार्ड क्र.-15 सामान्य सीट से चुनाव लड़ेंगे।

मधुसूदन दास ने नगर पालिका के समन्वयक गुलाब कमरों, पूर्व विधायक पुरसोत्तम कँवर, ज़िलाध्यक्ष सुरेंद्रप्रताप जायसवाल, संयुक्त महासचिव हरीश परसाई के समक्ष दावेदारी प्रस्तुत की है। उनके समर्थकों की बड़ी लंबी फेरिस्त है जो उन्हें पार्षद बनकर क्षेत्र की सेवा करते हुए देखना चाहते हैं।

मधुसूदन दास का कहना है कि पार्षद बनकर वे क्षेत्र में दशकों से पसरी समस्याओं को दूर करना चाहते हैं। सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। गली गली में पक्के सड़क बनाने, नाली को ढकने इत्यादि क्षेत्र में कार्य कर वार्ड को सुंदर बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है।