RAIPUR:राजधानी में कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर का छापा…

रायपुर ,17जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) । राजधानी में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। निर्माण कंपनी और रेलवे ठेकेदारों समेत कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर आईटी टीम ने छापा मारा। आरएसए इंफ्रा कंपनी के डायरेक्टर संजय अग्रवाल के अवंति विहार स्थित निवास, ऑफिस समेत उनके भाई रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल के घर पर कार्रवाई चल रही है।

छत्तीसगढ़ में कब, कहां आईटी ने मारा छापा


अक्टूबर में आयकर विभाग ने रायपुर, जगदलपुर सहित प्रदेश भर के सराफा कारोबारियों के 9 ठिकानों पर दबिश दी थी। कई दिनों तक कार्रवाई चली थी। करोड़ों की टैक्स चोरी मिली थी।

जुलाई में रायपुर में नागरिक आपूर्ति निगम के एमडी मनोज सोनी के घर आईटी की टीम ने कार्रवाई की थी। इसके अलावा भी कई जिलों में राइस मिलर्स के ठिकानों पर दबिश दी थी।

साल 2023 में बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा और रायपुर में कोयला कारोबार से जुड़े कारोबारियों पर आईटी ने कार्रवाई की थी। एक दिन पहले ही 50 से ज्यादा अफसरों की टीम राजधानी पहुंची थी।