कनकेश्वर धाम कनकी के मार्ग तालाब में तब्दील, आवागमन में लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

धनेश्वर राजवाड़े / कोरबा 19 जून ( वेदांत समाचार) मौसम का आगमन होते हुए बारिश के कारण शूरूआत में ही ग्राम कनकी मुख्य मार्ग तालाब में जैसा तब्दील हो गया है। बरसात के पानी से जगह-जगह पर गड्ढे हो गए हैं एवं गड्ढे में पानी भरा हुआ है। गांव का मुख्य मार्ग जिस मार्ग से होकर यात्री पहरिया-नैला मार्ग की ओर जाते हैं। लेकिन सड़क निर्माण के लिए सड़क को पूरा उखाड़ दिया गया है। सड़क निर्माण का श्रीगणेश तो किया गया लेकिन लाकडाऊन लग जाने के कारण काम को बंद कर दिया गया। संबंधित ठेकेदार ने सड़क को उखाड़ तो दिया लेकिन कई जगह गड्ढे को पाटा नही गया। जिसमें बरसात शूरू होते ही पानी भर जाने से लोगों को कई परेशानियों का बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पानी निकासी की व्यवस्था नही होने से अमरैयापारा के वेदराम राजवाड़े घर के सामने सड़क पर लबालब पानी भरा हुआ है लोगों को घुटने भर पानी में चलकर सड़क पार करना पड़ रहा है। वहीं दुपहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को आवाजाही करने में कठिनाई उठाना पड़ रहा है एंव परेशानी हो रही है

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]