आस्था की डुबकी : महाकुंभ 2025 में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लगाएंगे डुबकी, जानिए कब पहुंचेंगे…

प्रयागराज. महाकुंभ के महापर्व में पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सासंद प्रियंका गांधी आस्था की डुबकी लगाएंगे. जहां कांग्रेस के दोनों नेता साधु-संतों से आशीर्वाद लेंगे. जानकारी के अनुसार दोनों नेता फरवरी के पहले सप्ताह प्रयागराज पहुंच सकते हैं. जिसको लेकर कांग्रेसी नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि, दोनों नेता प्रयागराज कब पहुचेंगे अभी तारीख तय नहीं की गई है.

बता दें कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का महाकुंभ पहुंचने से लोगों के बीच कांग्रेस की छवि सुधारने का काम करेगी. क्योंकि, भाजपा हमेशा से कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताती है. ऐसे में दोनों नेता महाकुंभ पहुंचकर आस्था की डुबकी तो लगाएंगे ही साथ ही साथ ये भी मैसेज देंगे कि उनकी पार्टी कभी भी भेदभाव की राजनीति को बढ़ावा नहीं देती.