शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 595 अंक चढ़कर 77,319 पर पहुंचा, निफ्टी में भी बढ़त

नई दिल्ली,16जनवरी 2025। भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 595.42 अंक चढ़कर 77,319.50 अंक पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी में भी 178.45 अंक की बढ़त देखी गई और यह 23,391.65 अंक पर रहा।

सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

सेंसेक्स ने अपने शुरुआती कारोबार में 595.42 अंक की वृद्धि के साथ 77,319.50 के उच्चतम स्तर को छुआ। वहीं, निफ्टी भी 178.45 अंक चढ़कर 23,391.65 पर पहुंच गया। यह तेजी निवेशकों के बीच सकारात्मक भावना को दर्शाती है, जिससे बाजार में उत्साह बना हुआ है।

रुपये में गिरावट

शेयर बाजार के साथ-साथ मुद्रा बाजार में भी हलचल देखने को मिली। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 2 पैसे गिरकर 86.42 पर पहुंच गया। विदेशी बाजारों और घरेलू घटनाक्रमों का असर रुपया पर भी नजर आ रहा है।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली

हालांकि, बाजार में तेजी देखने को मिली, लेकिन विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) की बिकवाली ने बाजार को प्रभावित किया। एफआईआई ने बुधवार को शुद्ध रूप से 4,533.49 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जिससे बाजार में थोड़ी सुस्ती देखने को मिली। इसके बावजूद घरेलू निवेशकों और स्थानीय मांग ने बाजार को बढ़ने में मदद की।